विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन- विजेता छात्राओं को किया गया पुरस्कृत- एचआईडीटी की छात्राओं ने भी की भागीदारी
हिन्दी दिवस के उपलक्ष में संस्थान में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक हिन्दी सप्ताह मनाया गया। इस उपलक्ष में संस्थान मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिस मंेे स्वरचित निबंध, कविताएं तथा स्लोगन लेखन आदि षामिल है ।
संस्थान के सभी विभागों से छात्राआंे ने खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं की पुरस्कृत छात्राओं ने मंच पर अपना निबंध प्रस्तुत किया व कविता-पाठ किया।
निंबध लेखन में प्रथम पुरस्कार विजेता रही सुहानी सजवाण (टी0डी0 द्वितीय वर्श ) द्वितीय पुरस्कार विजेता रही जहान्वी (एम0ओ0एम द्वितीय वर्श) व तृतीय पुरस्कार विजेता रही अंजली जोषी (एफ0डी0 तृतीय वर्श)।
कविता लेखन में प्रथम पुरस्कार विजेता रही नीलम (एफ0डी0 प्रथम वर्श) द्वितीय पुरस्कार विजेता रही कृतिका सेमवाल (बी0एफ0डी0 द्वितीय प्रथम वर्श) व तृतीय पुरस्कार विजेता रही - षिवानी बिश्ट (एफ0डी0 द्वितीय वर्श)
स्लोगन लेखन मे प्रथम पुरस्कार विजेता रही षिवानी बिश्ट (एफ0डी0 द्वितीय वर्श)
नव्या चौहान (बी0एस0सी0आइ0टी0 द्वितीय वर्श) द्वितीय पुरस्कार विजेता रही ।
साथ ही संस्थान के षिक्षक वर्ग ने भी अपनी भागीदारी सुनिष्चित करवाते हुए अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या ़द्वारा अपने विचार रखते हुए हिन्दी दिवस के महत्व को समझाया गया तथा सभी को हिन्दी को अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । अन्त में धन्यवाद भाशण से कार्यक्रम का समापन किया गया ।