प्रत्येक वर्श संस्थान में हिन्दी दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे- निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं अन्य विविध प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाता है जिसमें छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।
विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया जाता है जिससे छात्राओं को राश्ट्रभाशा हिन्दी के प्रयोग के लिए उत्साह प्राप्त होता है।बी0एस0नेगी0 महिला प्राविधिक प्रषिक्षण संस्थान, देहरादून में हिन्दी दिवस के उपलक्ष में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। छात्राओं को अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए स्वरचित हिंदी कविताओं का उच्चारण करने का मौका भी दिया गया। इसके अलावा निबंध एवं भाशण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्राओं तथा संस्थान के अन्य सदस्यों ने हिंदी दिवस को गौरवपूर्ण ढंग से मनाया।
भाशण का विशय था- हिन्दी के लिए प्रयास सार्थक या निरर्थक
इस प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम हैंः-
1. आस्था वोहरा (डव्ड-ैच् थ्पदंस ल्मंतद्ध
2. मेघा ;थ्ण्क् द्ध