महिला दिवस 2016 के उपलक्ष में बी0एस0नेगी0 महिला प्राविधिक प्रषिक्षण संस्थान कौलागढ़ रोड़, देहारादून में एक्जीबीषन कम फेट का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की छात्राओं द्वारा ही तरह-तरह के स्टाल लगाये गये। एक्जीबीषन में छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न वस्त्रों/वस्तुओं/पेंटिग आदि को दिखाया गया। फेट के दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, मेहंदी, कविता पाठ, सिंगिग आदि का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भागीदारी की गयी। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को पुरूस्कृत भी किया गया। फेट का मुख्य आर्कशण रिक्वेस्ट कार्नर था। जिसमें छात्राओं द्वारा रिक्वेस्ट दी गयी व छात्रायें अपने पसंदीदा गानांे पर झूमी। संस्थान के उपाध्यक्ष श्री एच0एम0व्यास, प्रधानाचार्य श्रीमती हेमेष्वरी षर्मा गर्वनिंग बाॅडी के सदस्य श्री संुदरलाल, श्री सुरेद्र पांगती, श्री एच0एस0 जोषी, श्रीमती सुश्री विमला, श्रीमती कमला पंत, श्रीमती मधू षर्मा, श्रीमती प्रमिला राठौर आदि ने फेट के समस्त खेल स्टाल व फूड स्टाल में जाकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।